गाजियाबाद। थाना खोड़ा पर आसिफ मलिक निवासी शंकर विहार रब्बानी मस्जिद, खोड़ा कालोनी ने लिखित शिकायत दी गई कि मेरे पड़ोसी जाकिर से नाली के ऊपर मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद था। 13 नवंबर को जाकिर और उसके लड़के फरीद, शाकिर, वाजिद और अन्य ने रब्बानी मस्जिद के पास तिराहे पर वादी के पिता नन्हे मलिक व वादी के भाई सलमान को घेरकर चाकू से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद पीडित के घायल पिता व भाई को ईलाज हेतु लाल बहादुर अस्पताल दिल्ली ले गये, जहाँ पर डाँक्टरों ने वादी के पिता को मृत घोषित कर दिया और भाई का ईलाज चल रहा है ।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हूए थाना खोड़ा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये गई।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर हत्या के वाँछित आरोपी वाजिद निवासी रब्बानी मस्जिद के पास शंकर विहार खोडा कालोनी को इतवार पुस्ता से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने पूर्व में ही घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त जाकिर 58 वर्ष, और शाकि रउम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित है। गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी जाकिर व शाकिर से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि रोज नन्हे व उसके पुत्र से नाली साफ करने को लेकर व मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद रहता था।13 नवंबर को नन्हे व उसके पुत्रो ने मिलकर हम लोगों से बहुत बत्तमीजी की और हमने अपनी बत्तमीजी का बदला लेने के लये अपने कुछ रिस्तेदारों के साथ रब्बानी मस्जिद पर नन्हे मलिक व सलमान पर चाकू से वार कर दिया और वहा से भाग गया । आज मै कही दूसरी जगह भागने की फिराक में था । तभी इतवार पुस्ता के पास से पुलिस वालो ने पकड़ लिया ।