नोएडा। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के साथ विभिन्न क्लबों सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के दृष्टिकोण के तहत 10 अक्टूबर को जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य के प्रजि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
36वीं परियोजना के तहत आयोजित इस शिविर के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सदस्यों द्वारा 25 से अधिक टीबी रोगियों को सीएमओ जीबी नगर के अनुमोदन के अनुसार प्रोटीन पाउडर, फ्रूटी और पोषण किट वितरित किए गए हैं।

आयोजन के दौरान डॉ सुनील शर्मा, सी.एम.ओ., गौतमबुद्ध नगर, विशेष अतिथि रोटेरियन ललित खन्ना, पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन अमित गुप्ता, जिला गवर्नर 2026-2027 डॉ आर.पी. सिंह, डी.टी.ओ., गौतमबुद्ध नगर, के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ रविंदर भाटी, पवन भाटी, अंबुज पांडे, अभय पांडे टीबी डिवीजन शामिल हैं। कार्यक्रम आरएचएएम फाउंडेशन संदीप अग्रवाल, आर.सी. गाजियाबाद ग्रीन के अध्यक्ष रोटेरियन अश्वनी छाबड़ा, आर.सी. दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष, रोटेरियन लक्ष्मण सिंह, आर.सी. दिल्ली ईस्ट एंड और जिला टीबी इकाई जी.बी. नगर से कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरन टीबी के मरीजों को संबोधित करते हुए आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि टीबी मुक्त भारत को बनाने के लिए सभी देशवासियों के सामूहिक प्रयास करने होंगे।टीबी के मरीजों को बताया कि टीबी पर जीत हासिल करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गए सही समय पर और सही तरीके से दवाइयों का इस्तेमाल करने और पौषटिक आहार से सेवन की मदद टीबी रोग से मुक्ती मिल सकती है।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया गया।