गाजियाबाद। झमाझम बारिश के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गाजियाबाद की जनता को 757 करोड़ के विकास कार्यों की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री 111 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक युवाओं को निुक्ति पत्र वितरित किए। जिन्हें निजी कंपनियों नौकरी मिली है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि हमारे देश का युवाओं ने युवा डिजिटल माध्यम से दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कर रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान 10 जिलों में राजगार सृजन मेलों का आयोजन किया गया है। ताकि युवाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए पंख लग सकें। उनकी सरकार युवाओं के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है। सुरक्षा सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था है। बहन बेटी की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। इस के उलट 2017 से पहले गाजियाबाद की स्थिति बहुत खराब थी। गुंडा टैक्स वसूला जाता था। माफियाओं की समानांतर सरकार चलती थी। हर और गंदगी का अंबार था। लेकिन आज समय बदल गया है गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है। बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था है। बहन बेटी की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता।
सीएम ने कहा कि आज गाजियाबाद विकास की नई ऊंचाई छू रहा है।
सरकार के प्रयासों से आज गाजियाबाद एयरपोर्ट, आरआरटीएसरेल और मेट्रो जैसी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं। जनपद में रोजगार के बेहतरीन अवसर हैं। कार्यक्रम में कैबनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, मंत्री बृजेश सिंह, विधायक अजित पाल त्यागी, रमेश चंद्र तोमर, संजीव शर्मा, कपिल देव अग्रवाल, सतेंद्र सिसोदिया, मयंक गोयल भी उपस्थित थे।