गाजियाबाद(TBC News)। श्री चैतन्य स्कूल टेक्नो करिकुलम में दशहरा के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने दशहरा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। इस मौके पर ईश्वर वंदना भी की गई। कौशल्या दशरथ नंद हूं मैं, कमल नयन अभिराम हूं मैं, इक्ष्वाकु के वंश में जन्मा, मैं कुल का अभिमान हूं, रघुवीर, राघव रामचंद्र रघुनाथ हूं मैं श्रीराम हूं। इन पंक्तियों के साथ कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने सुंदर राम भजन की प्रस्तुति दी।
राम ने संहार की वो विभिषिका रची। दुदुंभी के नाद पर, विध्वंस की कथा लिखी, खंड खंड हो बुराई, धूं धू लंका जली, श्रेष्ठता के भाल पर किरीट जय का ठहरा है। ढोल ढप्प बाजो, बधाई हो दशहरा है।
इन पंक्तियों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की विजय का महत्व समझाया गया। कक्षा दो से 5 तक के विद्यार्थियों ने मनोहर नृत्य नाटिका का मंचन किया। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती उदयाश्री और उपप्रधानाचार्या अलका शर्मा ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अंत में राष्टÑीय गान के साथ रंगारंग कार्यक्रम का समापन किया गया।