गाजियाबाद (TBC News)। गाजियाबाद में डेंगू पर काबू पाने का हर प्रयास विफल हो रहा है। मंगलवार को 56 मरीजों की जांच करने पर दो बच्चों समेत डेंगू के 14 नए केस मिले हैं। नए केस कविनगर,हरसांव,मोरटा, विजयनगर, राजनगर एक्सटेंशन ,अर्थला और मुरादनगर में मिले हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 864 केस मिल चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 104 है। चिकनगुनिया के अब तक दो केस मिल चुके हैं।
मलेरिया के कुल 25 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। 168 टीमों ने 109 क्षेत्रों के 4563 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 93 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया।
दो लोगों को नोटिस दिया गया है। 48 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। 57 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।