गाजियाबाद(TBC News)। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और आरएचएएम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्टÑ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। रविवार 08 अक्टूबर को जनकपुरी, नई दिल्ली में आयोजित ज्योतिष सम्मान समारोह एवं सम्मेलन में यह सम्मान दिया गया। डॉ. धीरज कुमार भार्गव की ओर से उनके पुत्र प्रतीक भार्गव ने सम्मान ग्रहण किया। सामाजिक और लोककल्याण संस्था जनसंस्कृति की ओर से आयोजित समारोह में कई नामी गिरामी लोगों को सम्मानित किया गया।
आयोजक त्रिलोक कुमार झा ने बताया कि डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने अपनी संस्था के माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। रहम फाउंडेशन के माध्यम से 1100 से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया है। टीबी मरीजों को पुष्टाहार दिया जाता है। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यों में भी जुटे हैं।
आयोजकों को धन्यवाद देते हुए डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि ऐसे सम्मान से समाज सेवा करने में और प्रेरणा मिलती है।