गुड़गांव(TBC News)। रोटरी क्लब गुड़गांव ने सामाजिक संगठन क्रिएट होप इन द वर्ल्ड के सहयोग से पिछले दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन किया। फेज-टू इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित नेत्रिका कंसलटिंग इंडिया में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्य व आम लोगों ने रक्तदान किया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय कौशिक ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने शिविर में भाग लेकर अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति निष्ठा को दर्शाया है। शिविर में एकत्र किए गए रक्त को ब्लड बैंक और अस्पताल को दिए गए हैं, जहां से कोई भी जरूरतमंद इसे हासिल कर सकता है।

क्लब के सचिव अरुण गोयल ने कहा कि रक्तदान शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही उन्हें रक्तदान करने की अनुमति दी गई। सेवा प्रकल्प के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से पूरे साल स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े कार्यों को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष रतन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।