हापुड़ (TBC News)। रोटरी क्लब हापुड़ प्लैटिनम ने गांधी जयंती से एक दिन पहले यानि एक अक्टूबर को निशुल्क किडनी रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया। ग्रेटर नोएडा स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किडनी रोग संबंधित परामर्श कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चंडी रोड, हापुड़ स्थित चैंबर आफ कॉमर्स में आयोजित शिविर में सर्वोदय अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डा.अभिनव कत्याल ने 46 किडनी के रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दी।

उन्होंने कहा कि जीवन शैली में बदलाव और खानपान में लापरवाही की वजह से किडनी की बीमारी हो सकती है।
किडनी ब्लड को फिल्टर करती है और टॉक्सिक पदार्थों को शरीर से पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देती है, जिससे हमें एक स्वस्थ व सेहतमंद जीवन जीने में मदद मिलती है। हालांकि, कई बार हमारी नियमित गतिविधियों की भूल चूक की वजह से किडनी प्रभावित हो जाती है। कुछ लोगों के एक किडनी पर असर पड़ता है, तो कुछ लोगों की दोनों किडनी खराब हो जाती है।
उन्होंने कहा कि किडनी धीरे-धीरे खराब होती है और कई लक्षणों को अपने साथ लेकर आती है, परंतु कुछ लोगों को यह बिना किसी संकेत के प्रभावित करती है जिससे कि लास्ट स्टेज में किडनी फेलियर का पता लगता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है अपने नियमित गतिविधियों की जांच करना।
शिविर में जिन लोगों की किडनी में प्रॉब्लम पाई गई उन्हें जांच और इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने सर्वोदय अस्पताल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सहयोग कर रहा है। आने वाले दिनों में और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।