
नोएडा(TBC News)। रोटरी क्लब आफ नोएडा की ओर से उमंग इंटरैक्टर्स कॉनक्लेव का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। बुधवार को नोएडा के मयूर स्कूल में आयोजित कॉनक्लेब में दो सौ से ज्यादा इंटरैक्टर्स शामिल हुए। नोएडा व आसपास के आठ स्कूलों के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ कॉनक्लेव में भाग लिया। पीजीडी रो. शरत जैन और डिस्ट्रिक्ट इन्टरैक्ट चेयर रो. सचिन वत्स के मार्गदर्शन में आयोजित कॉनक्लेव बेहद सफल रहा।

रोटरी क्लब आफ नोएडा के अध्यक्ष रो. निर्मेष सिंह ने बताया कि मयूर स्कूल, जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहां से करीब 150 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। कॉनक्लेव में छात्र-छात्राओं ने इन्टरैक्ट क्लब के कार्य एवं प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की। रो. शरत जैन और रो. सचिन वत्स ने छात्र-छात्राओं के सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने रोटरी क्लब और इंटरैक्ट क्लब के उददेश्य, संरचना और कार्यों के बारे में गहराई से जानकारी दी। इस मौके पर सचिव रो. मेघना कपूर, कोषाध्यक्ष रो. प्रदीप गोयल समेत बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।