Connect with us

उत्तर प्रदेश

कवीन्द्र चौधरी पुन: सर्वसम्मति से यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए, विपिन गुप्ता महासचिव बने

ओपन स्टेट चैम्पियनशिप और राज्य पैरा खेल प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा

गाजियाबाद(TBC News)। यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीपीएसए) की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार 24 सितम्बर को सॉउथ आफ जीटीरोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईपीईएम कॉलेज में हुआ। साधारण सभा में यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें कवीन्द्र चौधरी को सर्वसम्मति से पुन: अध्यक्ष और डॉ. विपिन गुप्ता महासचिव चुना गया।
साथ ही डॉ. सुधा वाजपेयी (लखनऊ) को संयुक्त सचिव और यूपी पैरा खेल मोहत्सव की आयोजन अध्यक्ष नामित किया गया। अश्विनी गुप्ता (मेरठ) को पैरा स्टेट मीट का आयोजन अध्यक्ष बनाया गया।


डॉ. ऋचा सूद को यूपी पैरा एथलेटिक्स और सुनील कुमार को यूपी पैरा पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नामित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से एशियन पैरा गेम्स में जाने वाली टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में प्रस्थान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही ओपन स्टेट चैम्पियनशिप और राज्य पैरा खेल प्रतियोगिता आयोजित किए को लेकर चर्चा की गई। यूपीपीएसए के प्रचार-प्रसार के संदर्भ में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने बताया कि इस वार्षिक साधारण सभा में एशियन पैरा गेम्स में जाने वाली टीम के खिलाडियों के सम्मान में दिल्ली में आहूत प्रस्थान समारोह (सेंड आफ सेरेमनी) में सम्मिलित होने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही एशियन पैरा गेम्स में सम्मिलित होने जा रहे खिलाडियों के सम्मान में लखनऊ में प्रस्थान सत्कार समारोह (सेंड आफ सेरेमनी) आयोजित करने पर भी विमर्श किया गया। बैठक में आगामी 3 दिसम्बर को लखनऊ में ‘ओपन स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन करने और फरवरी 2024 में राज्य पैरा खेल प्रतियोगिता (स्टेट पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप) आयोजित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


इस अवसर पर दुबई पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करके देश का नाम रोशन करने वाली टीम के कोच जे.पी. सिंह को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ.मधुसूदन त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात खिलाड़ी व शिक्षाविद् डॉ. ऋचा सूद ने किया।
सभा में डॉ. विपिन गुप्ता, आलोक गोयल, डॉ. पी.के. वशिष्ठ, विकास मलिक, अश्वनी गुप्ता, सतीश शर्मा, दीपक त्यागी, चेतन त्यागी, मंगल सिंह, बबीता सिंह, सुधा वाजपेयी, आकाश शर्मा, अमित नागर, अजय त्यागी, अनुराग राय, पवन प्रताप सिंह, रवि कुमार, डोरीलाल, सुनील कुमार, सौरभ कुमार, वीरेन्द्र कुमार, माधव चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इनमें गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, हापुड़, पीलीभीत, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, गाजीपुर, बहराइच, देवीपाटन आदि शामिल हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *