नई दिल्ली(TBC News)। एशियन गेम्स-2023 में सोमवार का दिन यादगार रहा। सोमवार को भारत की अच्छी शुरूआत रही। निशानेबाजों ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। भारत ने अब तक 7 मेडल जीते हैं। पहले दिन कुल 5 मेडल मिले थे। भारत ने दूसरे दिन गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल भी जीता।
चीन के होंगझोउ में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट हुआ।
भारत के लिए पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में तीन निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इसमें दिव्यांश, ऐश्वर्य प्रताप और रुद्रंकेश ने शुरूआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया। इन तीनों ने तीसरी और चौथी सीरीज में लीड को बनाए रखा। चौथी सीरीज में दिव्यांश 104.7, रुद्रंकेश 105.5 और तोमर 105.7 के चौथी सीरीज में लीड के साथ आगे रहे। उन्होंने पांचवीं और छठी सीरीज में भी इसे बनाए रखा। अहम बात यह रही कि भारतीय निशानेबाजों ने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
भारत ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1893.7 पॉइंट्स के साथ चीन को पीछे छोड़ दिया। चीन के 1893.3 पॉइंट्स थे। भारत 1893.7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। कोरिया दूसरे नंबर पर है. उसके पास 1890.1 पॉइंट्स हैं। चीन तीसरे नंबर पर है. उसके पास 1888.2 पॉइंट्स हैं।
भारत ने निशानेबाजी के साथ-साथ रोइंग में भी मेडल मिला है। मेहुल घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर जीता था। पुरुष कॉक्सलेस डबल्स इवेंट में बाबू लाल और लेख राम ने ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया था। रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था।