गाजियाबाद (TBC News)। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा महानगर और जनपद द्वारा 25वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में होगा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मुख्य संयोजक पं. जेके गौड़ ने बताया कि अग्रसेन भवन में होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर समाज के युवाओं में बहुत उत्साह है। इसी के चलते अब तक 250 से अधिक युवक-युवतियों के पंजीकरण परिचय सम्मेलन के लिए हो चुके हैं।

इन युवक युवतियों में गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, उत्तराखंड, राजस्थान आदि के युवक युवतियां शामिल हैं। वर्ष 2022 में हुए परिचय सम्मेलन में लगभग 600 युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि इस वर्ष अभी तक 250 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और पंजीकरण के लिए अभी एक महीने से अधिक का समय है। ऐसे में इस बार के परिचय सम्मेलन में 700 से अधिक युवाओं के पंजीकरण कराने की उम्मीद है। पं. जे के गौड़ ने बताया कि अब तक जो 24 परिचय सम्मेलन हुए है, उनके माध्यम से हजारों युवाओं को योग्य जीवन साथी मिल चुके हैं और ये सफल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का उददेश्य यही है कि विवाह महोत्सव में होने वाले फिजुलखर्च पर अंकुश लगे, दहेज जैसी सामाजिक बुराई का अंत हो और युवाओं को योग्य जीवन साथी मिले। इसी उददेश्य को पूरा करने के िलए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मन महासभा महानगर और जनपद द्वारा हर वर्ष वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था सामाजिक कार्यों में भी सदा आगे रहती है। जरूरतमंदों की मदद, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शिक्ष्ज्ञा के प्रति जागरूक करने, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करने, उन्हें स्टेशनरी आदि का वितरण करने जैसे कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं।

संस्था के जिलाध्यक्ष पं. जयनंद शर्मा ने बताया कि 25 वें युवक युवती परिचय सम्मेलन का उदघाटन 28 अक्टूबर को संस्था के राष्टÑीय अध्यक्ष पं. गोपाल दत्त कौशिक करेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि सम्मेलन में दोनों दिन संस्था के राष्टÑीय और प्रदेशीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में संस्था के प्रेरणाश्रोत पं. प्राणनाथ शर्मा, महानगर अध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा, सम्मेलन के अध्यक्ष पं. डीडी शर्मा, मुख्य संयोजक पं. आदेश शर्मा, महामंत्री पं. विजय भारद्वाज, पं. संदीप शर्मा,
स्वागत अध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. बुद्धप्रकाश शर्मा, पं. जेपी शर्मा, पं. हिमांशु भारद्वाज, संयोजक पं. अजय शर्मा, संयोजक उमेश शर्मा, पं. अमित भारद्वाज, पं. मूलचंद शर्मा, पं. फेरूदत्त शर्मा, पं. अजय शर्मा, संयोजक पं. उमेश शर्मा, पं. अमित भारद्वाज, पं. परमानंद गौड़, पं. सुभाष शर्मा, पं. दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।