गाजियाबाद (TBC News)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर निगम की ओर से हिंडन नदी तट पर प्लाग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर सुनीता दयाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित लगभग 650 वॉलिंटियर्स ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सिविल डिफेंस गाजियाबाद की ओर से सहयोग किया गया। विधायक अतुल गर्ग ने भी प्लाग रन में हिस्सा लिया।

प्लाग रन एंबेसडर आफ इंडिया रिपुदमन बेवली, पॉन्ड मैंन आॅफ इंडिया रामवीर तंवर के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत हिंडन नदी तट की सफाई की गई। उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। महापौर, नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने कचरा उठाकर थैली में डाला तथा उसके बाद कूड़ा गाड़ी में डाला गया।

महापौर सुनीता दयाल तथा विधायक अतुल गर्ग ने लोगों से इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इस तरह के अभियानों से प्रत्येक वार्ड में सफाई को बढ़ावा मिलेगा बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश भी जाएगा।