गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 99 वैभवखण्ड की भाजपा पार्षद श्रीमती प्रीति जैन और पूर्व भाजपा पार्षद अभिनव जैन गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत ट्रांस हिंडन जोन के डीसीपी शुभम पटेल से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की जरूरत के अनुरूप वैभवखण्ड के बीच में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग रखी। अनुभव जैन ने बताया कि चौकी स्थापित होने के बाद आम आदमी को सहूलियत मिलेगी और किसी भी घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए वो आसानी पूर्वक पुलिस चौकी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि डीसीपी पटेल के संज्ञान में यह व्यवहारिक बात लाई गई कि वैभवखण्ड में पुलिस चौकी एक साइड में पड़ती है, जो करीब करीब शिप्रा सन सिटी के पास व अहिंसा खण्ड के पास पड़ती है। जबकि वैभवखण्ड की पुलिस चौकी बीच में होनी चाहिए। ताकि वहां पर लोगों के लिए जाना आसान हो। इसलिए वैभवखण्ड के मध्य में एक पुलिस चौकी की डिमांड डीसीपी पटेल के समक्ष रखी है, जिसपर उन्होंने अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिया है।