गाजियाबाद (TBC News)। शिक्षक दिवस के मौके पर विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा उपस्थित हुए।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय ,सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय के 4 प्रधानाचार्य तथा 6 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के रूप में द्रोणाचार्य और चाणक्य का आज भी उदाहरण दिया जाता है। महाभारत होने का एक कारण गुरु का अपमान भी था।
कार्यक्रम में जय सिंह यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नंदग्राम, विभा चौहान प्रिंसिपल राजकीय कन्या इन्टर कालेज विजय नगर, जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पवन कुमार भाटी व जिले के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार ऐसा किया गया है कि राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ साथ वित्त विहीन मान्यता प्राप्त के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या इन्टर कालेज विजय नगर की प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया।