नई दिल्ली(TBC News)। एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को दस विकेटों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली। इस मैच में भी बारिश से बाधा पहुंचीं और भारत को बाद में 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 17 गेंद रहते ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। हालांकि, इस जीत के बाद भी रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए।

भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में पहले कुछ ओवर में ही तीन कैच टपका दिए। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बेहद आसान कैच छोड़े और मैच के बाद रोहित ने टीम इंडिया की इसी लचर फील्डिंग को लेकर अपनी भड़ास निकाली।

रोहित ने कहा कि सुपर-4 में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हार्दिक और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की, वो शानदार थी। हमारी गेंदबाजी ठीक-ठाक थी लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे। लेकिन फील्डिंग खराब थी और इसके साथ हम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं खेल सकते। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमें इसमें सुधार करना होगा।
रोहित से जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो अपनी पारी को लेकर खुश हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं, शुरूआत में मैं थोड़ा नर्वस था7 एक बार आंख जम गई तो फिर मैं आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहता था।