उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया 4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवनों का उद्घाटन
गाजियाबाद (TBC News)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को 395.17 लाख रुपए की लागत से निर्मित ईएसआरपी द्वितीय योजना के तहत बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर में 20 बेड के वार्ड के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोदीनगर में 20 शैय्या युक्त वार्ड के नवनिर्मित भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर बम्हैटा परिसर में 11 नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण किया।

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने पन्द्रहवें वित्त आयोग के तहत बने परिवार कल्याण उपकेन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, सीकरी कलां का भवन निर्माण, परिवार कल्याण उपकेन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, अमराला का भवन निर्माण, परिवार कल्याण उपकेन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, रोड़ी/रोरी का भवन निर्माण और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि गाजियाबाद सहित सभी 75 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में काम के निर्माण एवं विकास कार्यों पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही हैं। उसी का असर है कि गाजियाबाद में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा से सम्बंधित भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। पहले मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई किलोमीटर जाना पड़ता था और अब वॉकिंग डिस्टेंस पर स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए एक कार्ड पर बारकोड़ जारी किया जायेगा उसके तहत वह प्राइवेट लैब में भी अपना टेस्ट नि:शुल्क करवा सकती है और बारकोड से स्कैन होने पर सरकार उसका बिल स्वयं वहन करेंगी। इसके लिए कई लैब अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं और लगातार करवा रही हैं। गाजियाबाद में जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट लगवाई जायेगी।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।