– हिंडन एअरबेस के आसपास के मकानों की खिड़की व रोशनदानों को किया गया बंद
गाजियाबाद (TBC New)। दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरे एनसीआर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहे हैं। कई विदेशी मेहमान हिंडन एअरबेस पर उतरेंगे। इनमें कई राष्टÑाध्यक्ष भी शामिल होंगे।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी है। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा के अभेद्य व्यवस्था की जा रही है।

इसके तहत हिंडन एयरपोर्ट के आसपास मकान की खिड़की व रोशनदान बंद किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी खिड़की व रोशनदानों की चिनाई हो रही है। इसके लिए जीडीए की ओर से काम किया जा रहा है।
जी-20 समिट में देश-विदेश से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के अलावा हिंडन एयरपोर्ट पर भी विदेशी मेहमानों के विमान उतरेंगे। ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जीडीए ने हिंडन एयरपोर्ट की ओर खुलने वाली खिड़की और रोशनदानों को बंद कर दिया है। कुछ घरों के ओपन एरिया को बंद करने में सक्षम नहीं होने की रिपोर्ट लगाई गई है।
शिखर सम्मेलन के दौरान सभी मकानों की छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। जीडीए के प्रभारी इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट के आसपास बने मकानों को लेकर तीन दिन पहले 8 भवन स्वामियों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस के बाद मकान में लगी खिड़की और रोशनदानों को बंद कराया गया है। दिल्ली के अलावा हिंडन एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के विमान उतरेंगे। यहां से मेहमान वाया एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली जाएंगे। हिंडन एलिवेटेड रोड से गुजरते हुए विदेशी मेहमानों को हिंडन नदी में जलकुंभी और गंदगी के दर्शन होंगे, जबकि रेलवे पुल और हिंडन बैराज के पास हिंडन नदी बड़े नाले के रूप में नजर आएगी। हिंडन की गंदगी को रोकने के लिए 1,904 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी हिंडन नदी अब तक साफ नहीं हुई है। नदी के पानी में अब भी जहरीले तत्वों की मात्रा अधिक होने के कारण हिंडन ई श्रेणी की नदी बनी हुई है।
शहर को चमकाया जाएगा
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अतिथियों के मद्देनजर गाजियाबाद को चमकाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। दूसरी तरफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा हिंडन एयरपोर्ट के आसपास बसी अनधिकृत कॉलोनी की रोड साइट की खिड़कियों को बंद करने के लिए कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसके लिए जीडीए के प्रवर्तन विभाग के स्टाफ को लगाया गया है। जी-20 में हिस्सा लेने वाले अतिथि हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वे लिंक रोड होते हुए दिल्ली जाएंगे। शासन ने तमाम विभागों को हिदायत दी है कि कहीं भी नाली टूटी ना हो। उसकी मरम्मत की जाए। नाली ढकी हो तथा चेंबर पर ढक्कन लगाया जाए। नाली तथा सड़क के बीच में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाए तथा रास्ते में कहीं जलभराव की समस्या हो तो निकासी के स्थाई प्रबंध किए जाएं। खंभों पर लाइट जलती रहे। एलईडी लाइट और स्पाइडर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। इस बीच यदि कोई हैंड पंप खराब हो तो उसकी मरम्मत कराई जाए। सड़क के किनारे मलवा नहीं पड़ा होना चाहिए। सड़क किनारे गमले में सूखे पौधे ना हों यदि गमले टूटे-फूटे हो तो उन्हें बदला जाए।
खास कमांडो, खास बंदोबस्त
जी-20 समिट के दौरान 29 देशों के मेहमान भारत आएंगे। इस दौरान कुछ विदेशी मेहमानों का विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरेगा और कुछ मेहमानों का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा। क्योंकि यह समिट दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए एक हजार स्पेशल कमांडो की तैनाती की जाएगी, जोकि एयरपोर्ट से समिट स्थल तक तैनात रहेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर की इनकी पैनी नजर रहेगी। ऊंची इमारतों से भी ये कमांडों आसपास के क्षेत्र में नजर रखेंगे। इस दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
9 से 11 सितंबर के बीच रहेगी कड़ी सुरक्षा
जीडीए के अधिकारी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भी नोटिस देकर उन्हें इस दौरान छतों पर नहीं चढ़ने के लिए समझा रहे हैं। जीडीए ने 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच घरों की खिड़कियों को बंद रखने और छतों पर नहीं चढ़ने के लिए लोगों को नोटिस जारी किए हैं। हिंडन एयरपोर्ट से लिंक रोड होते हुए विदेशी मेहमान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली में प्रवेश करेंगे।