Connect with us

उत्तर प्रदेश

शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा लड़का है सुपरस्टार, कभी आमलेट बेचता था

गाजियाबाद (TBC News)। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीरें वायरल होती है जो सुखियां बन जाती है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा यह बच्चा आज के टाइम में बड़ा स्टार है। एक टाइम ऐसा भी था जब इस बच्चे ने एक्टिंग छोड़कर ढाबे पर आॅमलेट बनाने का काम शुरू कर दिया था।
दरअसल, इस बच्चे को अपने पिता की मौत का सदमा ऐसा लगा कि वह एक्टिंग बीच में ही छोड़ कर ऋषिकेश चला गया और वहां के एक ढाबे में आॅमलेट बनाने का काम करने लगा। इतना ही नहीं, इसने अपने शुरूआती समय में चपरासी का भी काम किया। अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा हैं। इस फोटो में आप शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़े संजय मिश्रा को देख सकते हैं।
संजय मिश्रा के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब 140 फिल्में करने के बाद वे बीमारी की चपेट में आ गए। इस दौरान उनके पिता ने उनकी खूब देखभाल की। जब वे ठीक हुए तो उनके पिता चल बसे। पिता की मौत ने एक्टर को झकझोर कर रख दिया था। इस वजह से वे सब कुछ छोड़कर ऋषिकेश चले गए और ढाबे पर काम करने लगे। हालांकि वहां आने वाले लोग संजय मिश्रा को पहचान जाते थे, जबकि ढाबे का मालिक उनकी पॉपुलैरिटी से अनजान था। कहते हैं कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के लिए एक फनी कैरेक्टर की तलाश में थे। उन्हें संजय मिश्रा का ख्याल आया। काफी प्रयासों के बाद उन्होंने एक्टर को ढूंढा और अपनी फिल्म ‘आॅल द बेस्ट’ में कास्ट किया। यहां से एक्टर की नई जर्नी की शुरूआत हुई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *