गाजियाबाद। अखिल भारतीय भार्गव समाज (रजि.) की द्वितीय राष्ट्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार, 9 जुलाई को कौशांबी स्थित रेडिसन ब्ल्यू होटल में आयोजित की गई। संगठन के 135 साल के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन गाजियाबाद में किया गया। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के सदस्यों ने देशभर से आए भार्गव समाज के गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

कार्यकारिणी की बैठक से पहले हवन का आयोजन किया गया। अतिथियों ने हवन में आहुतियां देकर समाज के कल्याण की कामना की। इसके पश्चात श्री गणेश जी की वंदना पेश की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ किया गया।

अखिल भारतीय भार्गव समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री एसएन भार्गव, वर्तमान अध्यक्ष श्री नरेश भार्गव, प्रधान सचिव श्री एच एन भार्गव, सचिव श्री उमेश भार्गव, श्री प्रमोद भार्गव, श्री अनिल भार्गव, श्री अरुण भार्गव, श्री संजीव भार्गव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ किया। शुभारंभ मौके पर उपाध्यक्ष श्री अनिल गोपाल भार्गव, श्री दिनेश भार्गव, श्री सुबोध भार्गव, श्री सीएस भार्गव और श्री गिरीश भार्गव उपस्थित थे।

बैठक में भार्गव समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही, वर्ष-2022-23 का वित्तीय लेखा जोखा पारित किया गया। समाज के उत्थान को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी राय पेश की।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष श्री नरेश भार्गव ने कहा कि भार्गव समाज का अधिवेशन हर साल होता है, जिसमें समाज से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाती है। इस साल का राष्ट्रीय अधिवेशन हरियाणा के रेवाड़ी शहर में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से भार्गव समाज के 6000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

कार्यकारिणी की बैठक में अलग-अलग शहरों से 93 सदस्यों ने भाग लिया। आयोजन समिति में श्री अमरनाथ भार्गव, श्री प्रभात मुकुल भार्गव, श्री नरेंद्र कुमार भार्गव, श्री संजय एडवोकेट, डॉ धीरज कुमार भार्गव, श्री अभिषेक भार्गव, श्री राहुल भार्गव, श्री अंचल भार्गव, श्री अतुल भार्गव, सुश्री वंदना भार्गव, श्रीमती मनीषा भार्गव और श्री प्रतीक भार्गव और श्रीमती कोमल भार्गव शामिल थे।
