गाजियाबाद (TBC News)। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन ने रोटरी हेल्थ अवॉयरनेस मिशन (आरएचएएम) फाउंडेशन के सहयोग से वसुंधरा में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया। इसके तहत वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में शनिवार को आयोजित पौधारोपण में रोटरैक्ट क्लब आॅफ जयपुरिया स्कूल आॅफ बिजनेस, इंदिरापुरम और इंटरैक्ट क्लब आॅफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम के साथ गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष और आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि अभियान के तहत छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी आरएचएएम की ओर से की जाएगी। वर्ष-2023-24 के रोटरी वर्ष का यह पहला प्रोजेक्ट था। इस प्रोजेक्ट के साथ रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, यूनिवर्स, अशोक, नॉर्थ सेंट्रल और आस्था भी जुड़ा रहा।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में हरियाली और वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए आरएचएएम ने वृहद पैमाने पर पौधारोपण का संकल्प लिया है। इसके तहत आने वाले समय में जगह-जगह पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर आरएचएएम के को चेयर एनके भार्गव, सुनील मल्होत्रा, अनिल छाबरा,अंजलि बावा, दयाराम यादव, दिवाकर तिवारी, कोमल जैन, रंजीत खत्री, सुधीर सरदाना, श्रेय पसारी, वरुण शर्मा, विनीत अग्रवाल,
आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, रो. मनीषा भार्गव, रो. कोमल जैन, रो. कुनिका पसारी, रो. अपूर्व राज आदि उपस्थित थे।