गाजियाबाद । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आरएचएएम फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ कौशांबी और आरडब्ल्यूए के सहयोग से वैशाली स्थित नील पद्म कुंज में योग शिविर का आयोजन किया। योग गुरु माधुरी गुप्ता ने योग क्रियाओं और आसन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन रवि बाली थे।
शिविर के आयोजन में डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवॉयरनेस मिशन, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सैफ्रोन ने सहयोग किया।

शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु माधुरी गुप्ता ने कहा कि लाइफ स्टाइल में आए बदलाव के कारण लोगों में अल्प आयु में ही कई तरह की बीमारियां घर कर जाती है। योग के द्वारा इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है। योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा तभी शरीर को निरोग बनाया जा सकता है।
मुख्य अतिथि रवि बाली ने कहा कि योग सदियों से भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा रहा है। हमारे ऋषि मुनी योग के जरिए अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखते थे। आज पूरी दुनिया में योग छाया हुआ है।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि योग से लाभ ही लाभ होता है। योग यानि जोड़ना, इससे शरीर निरोग और मन मस्तिष्क को शांति मिलती है। शिविर में कई क्रियाएं और आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर में 35 लोगों ने शिरकत की। रोटरी क्लब ऑफ कौशांबी की अध्यक्ष सुनीता मेहता और प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर प्रीति नंदी ने सभी का स्वागत किया।

शिविर के समापन मौके पर पौष्टिक खाना और स्मृति चिन्ह दिया गया। इस मौके पर आरएचएएम की टीम से अनिल छाबड़ा, अनिल बावा, दयाराम यादव, एन के भार्गव, दिवाकर तिवारी, कोमल जैन, रंजीत खत्री, सुधीर सरदाना, श्रेय पसारी, वरुण शर्मा, विनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।