प्रिंसिपल ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई
गाजियाबाद (TBC News)। वेब सिटी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। करीब पचास से ज्यादा छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने कई अभिभावकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी। इसके बाद उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह बेबुनियाद आरोप है।
वेब सिटी थाना क्षेत्र के बम्हेटा के एक विद्यायल के प्रिंसिपल ने कुछ छात्राओं के अभिभावकों द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया। विद्यालय की कक्षा 7 से लेकर कक्षा 10 तक की कुछ छात्राएं भी थाने पहुंच गई और उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल कापी देखने तो कभी किसी बहाने से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया करता था। उन्हें अपने रूम में बुलाकर हाथ लगाता था। छात्राओं का आरोप है कि पहले तो लड़कियों ने इस कृत्य को नजरअंदाज किया, लेकिन जब प्रिंसिपल द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ बढ़ने लगी तो छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। इसके बाद परिजनों ने विद्यालय में प्रिंसिपल की पिटाई कर दी।
प्रधानाचार्य डा. राजीव पांडेय पर अलग अलग बहानों से बुलाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। छात्राओं ने इसकी जानकार अपने अभिभावकों को दी। इस पर गुस्साए अभिभावक व ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों ने वेव सिटी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की है। छात्राओं की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय के खिलाफ बुद्धपाल ने केस दर्ज कराया है। जबकि अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने केस दर्ज कराया है। एसीपी वेव सिटी सलोना अग्रवाल ने बताया कि मामले में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। साक्ष्य जुटाकर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।