गाजियाबाद । गाजियाबाद की एंट्री पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्वार शालीमार गार्डन पर जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद रवीं भाटी ने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर जलभराव और जाम की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सरदार सिंह भाटी ने भी जलभराव एवम जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में राहत मिल सके। पार्षद रवि भाटी ने बताया की यह रास्ता दिल्ली से उत्तर प्रदेश की सीमा का मुख्य मार्ग है जैसे ही दिल्ली से गाजियाबाद मे एंट्री करते हैं वैसे ही जलभराव के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह वार्ड 37 शालीमार गार्डन का मुख्य मार्ग है जिसके कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गो को गंदे पानी में से निकलना पड़ता है। जलभराव के कारण पिक ओवर्स में जाम की स्थित बन जाती है। लोगों को घण्टों जाम से जूझना पड़ता है। पार्षद ने बताया कि मोहन नगर जॉन के जोनल इंचार्ज आर पी सिंह, निर्माण विभाग के एई गणेशी लाल, जेई विनोद इत्यादि नगर निगम के अधिकारियों को अधिकारियों ने आश्वसन दिया कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या निजाद दिलाने के लिए सड़क को उठाकर बनाया जायेगा और जाम के लिए सड़क के बीच मे डिवाइडर रखे जायेंगे l