गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा अग्रसेन भवन में 26वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। 26वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

महासभा के मुख्य संरक्षक पंडित जितेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक ब्राह्मण व्यक्ति ने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। लेकिन ब्राह्मण समाज सामाजिक दृष्टि से कमजोर कहलाता है। हम सब विभिन्न गोत्र के ब्राह्मण संगठित होंगे तो देश का विकास भी जल्द होगा, देश तेजी से तरक्की करेगा।