एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 21 अगस्त को दिल्ली में किया जाएगा। चयनकतार्ओं की मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बारे में अच्छे संकेत
इसी के साथ केएल राहुल की फिटनेस को लेकर भी अपडेट सामने आया है। वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केएल नियमित रूप से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर भी संकेत अच्छे दिखाई दे रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि हाल ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा 15 सदस्यीय टीम में जगह बना सकते हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी को देखते हुए वे कुछ ओवरों के लिए भी योगदान दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
एशिया कप की संभावित टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली के अलावा बल्लेबाजों में केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर) और श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अय्यर के बारे में फिटनेस महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा आॅलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जगह बना सकते हैं। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का नाम चर्चा में है।
सूर्या को किया जा सकता है नजरअंदाज
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में खास नहीं रहा है। इसलिए चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि अय्यर चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें शामिल किया जा सकता है।