गाजियाबाद। रैपिड रेल का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। भारत की पहला रीजनल रेल ट्रांजिट सिस्टम यानि आरआरटीएस के प्रथम फेस के उदघाटन की तिथि इसी माह आने वाली हे। पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है। साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन इसी माह 16 अक्टूबर को होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी पहले फैज का उदघाटन करेंगे।

यह दिल्ली-एनसीआर ही नहीं देश का पहला रिजनल रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में इसी साल जून में रैपिडएक्स ट्रेन चलाने की तैयारी थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे टाल दिया गया था।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इसके शुरू होने से काफी फायदा होगा। खासकर पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली और मेरठ जाने वाले लोगों की पैसे और समय दोनों की बचत होगी। रैपिडएक्स ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी गतिसीमा 100 किलोमीटर रखी गई है। हर स्टेशन पर ट्रेन 5 से 10 मिनट में उपलब्ध रहेगी। रात में सिर्फ 6 घंटे के लिए ही इसका परिचालन बंद किया जाएगा।
आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम फेस पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिन स्टेशनों को तैयार किया गया है, उनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं। आरआरटीएस कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण मेरठ से सराय काले खां तक किया जाएगा।
एनसीआरटीसी की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय से आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम फेज का उदघाटन करने के लिए समय मांगा गया है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अभी कोई समय निश्चित नहीं किया गया है।