गाजियाबाद। गाजियाबाद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक जुलाई से एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इसकी तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी 1 जुलाई को अपने-अपने स्तर पर अभियान का शुभारंभ करेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश से जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाना है। इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री प्रत्येक मकान में जाकर संभावित रोगियों के विषय में जानकारी जुटाएंगी। लक्षण वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मलेरिया विभाग के कार्यकर्ता क्षेत्रवार योजना बनाते हुए विगत वर्षों के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित किए गए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा अपनी रिपोर्ट के साथ प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र जैसे बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तथा क्षेत्र वार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो प्रतिदिन ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण 01 जुलाई को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अपने-अपने स्तर पर शुभारंभ करेंगे। पूरे महीने चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने स्तर पर निरंतर संचालित कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे ताकि पूरे जनपद में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्कूली बच्चों के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर रैलियां आयोजित करने को कहा। अभियान के साथ जन सामान्य को जोड़ने का प्रयास किया जाए। सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना 27 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं जिससे पूरे जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीएम सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता, डब्लूएचओ से डॉ. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।