गाजियाबाद। अमित यादव के साथ उनकी कम्पनी के Real11 Gaming Mobile app में साइबर अपराधियों द्वारा अपने User ID/वालेट बनाकर उसमें कुछ पैसे जमा कर गेमिंग एप के प्लेटफार्म/पेमेन्ट गेटवे को हैक कर अपने द्वारा जमा की गई धनराशि से अधिक धनराशि वालेट में जमा दिखाकर अपने वालेट से रिफण्ड के रूप में विभिन्न खातों में कुल 1,01,14,095/- रुपये निकालकर साइबर फ्राड की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर अमित यादव द्वारा थाना साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। ।
अमित यादव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा इस साइबर अपराध को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के देशराज निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश , अभिषेक कुमार निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, आकाश निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश को विजय नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरेापियों के कब्जे से साइबर अपराध में प्रयुक्त पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी देशराज ने बताया गया कि उसका बेटा रजनीश पिछले काफी समय से तमिलनाडू में रहता है, वह तथा उसका दूसरा बेटा आनन्द जो झारखण्ड में रहता है, दोनों कुछ लोगों के साथ मिलकर गेमिंग एप को हैक कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इन दोनों के कहने पर मैंने और मेरे गांव के अन्य लोगों ने बैंक में खाते खुलवाकर तथा अपने-अपने मोबाइल नम्बरों से Real11 Gaming app में User ID बनाकर गेमिंग एप के वालेट में कुछ पैसे जमा करते थे । मेरे बेटे रजनीश व आनन्द अपने साथियों के साथ मिलकर गेमिंग एप के प्लेटफार्म पेमेन्ट गेटवे/साफ्टवेयर में API के माध्यम से एप को हैक करTransaction Manipulation / Micro Seconds में Multiple TimesContest Cancel के द्वारा वालेट में जमा की गई धनराशि को कई गुना बढा कर वालेट सेधनराशि को लिंक बैंक खातों में Withdraw कर लेते थे। इस प्रकार आरोपियों ने रिफण्ड के रूप में साइबर धोखाधड़ी कर 20 बैंक खातों में कुल 1,01,14,095/- रुपये प्राप्त किये हैं। घटना के पैसे देशराज के बैंक खाते से एटीएम से निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में पैसे निकालने वाले की शिनाख्त देशराज के पुत्र आनन्द के रूप में हुई है । आनन्द वर्तमान में थाना शहर पलामू झारखंड के मुकदमे में जेल में बन्द है। रजनीश की तलाश की जा रही है।