गाजियाबाद (TBC News)। मोहन नगर मेट्रो स्टेशन स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में छात्रों को आगे के जीवन के लिए सशक्त बनाने के उददेश्य से छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गाजियाबाद जिला जेल के डिप्टी जेलर ब्रिजेश नारायण पांडेय थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल उदया और वाइस प्रिंसिपल अलका शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्रिजेश नारायण पांडेय ने छात्रों को जीवन में अनुशासन का पालन करने की सीख दी।

इसके पश्चात छात्रों को उनकी उपाधियों के अनुसार बैज वितरित कर भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ नाट्य अभिनय और फैंसी ड्रेस में भाग लिया। इस मौके पर छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। स्कूल के मैनेजर ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।