Connect with us

इलाहाबाद

गाजियाबाद में मिला चिकनगुनिया का पहला केस, अब तक डेंगू के 487 मामले आए सामने

गाजियाबाद। शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वसुंधरा सेक्टर-1 एलआईजी में एक और डेंगू का मामला सामने आया है। सेक्टर-1 में पिछले सप्ताह डेंगू से एक महिला की मौत हो गई थी। वसुंधरा सेक्टर-1 के मकान नंबर 1/399 सेक्टर 1 वसुंधरा निवासी 11 वर्षीय बच्ची आरना दीप की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से रेजिडेंट्स में भय का माहौल है। ट्रांस हिंडन आर डब्ल्यू ए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने जिला मलेरिया अधिकारी व नगर आयुक्त को मरीज की रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने कहा कि डेंगू से महिला की मृत्यु के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग और बचाव के अन्य तरीके अपनाने का वादा किया गया था लेकिन अभीतक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने डेंगू विरोधी अभियान जारी करने की मांग की है। गाजियाबाद में डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। अब तक डेंगू के 487 मामले सामने आ चुके है।
वहीं, रविवार को चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले हैं। संजय नगर, राजनगर, कविनगर व नेहरू नगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू के केस मिले हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 487 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। रविवार को चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला। 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों के 2104 घरों का सर्वे किया।
इस दौरान 31 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। एक को नोटिस दिया गया है। 44 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।एक जगह डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *