Connect with us

इलाहाबाद

लखनऊ से दुधवा हवाई सेवा संग लखीमपुर महोत्सव-24 का आगाज

प्रदेश के ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्​देश्य से शुरू की गई हवाई सेवा, अब 45 मिनट में पहुंचेंगे दुधवा

पयर्टन एवं वन मंत्री ने लखनऊ से दुधवा का हवाई सफर कर किया सेवा का शुभारंभ

मंत्री ने दुधवा में तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24 का किया शुभारंभ

डीएम की पहल पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है लखीमपुर महोत्सव

लखनऊ / लखीमपुर खीरी। योगी सरकार ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं प्रदेश के प्रमुख ईको पर्यटन क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए ईको टूरिज्म के तहत हवाई सेवा शुरू हुई। सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन एवं वन मंत्री ने हवाई सेवा से लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने खीरी की अनूठी पहल ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इसी के साथ महोत्सव का आगाज हो गया, जो 28 नवंबर तक विभिन्न जगहों पर चलेगा।

अब पर्यटक हवाई सेवा से 45 मिनट में पहुंच सकेंगे दुधवा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ईको टूरिज्म एवं पर्यटकों को एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए लखनऊ से दुधवा हेलीकाप्टर सुविधा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा पर्यटकों को महज प्रति पर्यटक 5 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। इससे पर्यटकों का काफी समय बचेगा। उन्होंने बताया कि अभी लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सड़क मार्ग से पहुंचने में 4:30 घंटे का समय लगता है। वहीं हवाई सेवा के जरिये पर्यटक 45 मिनट में दुधवा पहुंच सकेंगे। योगी सरकार की पहल से दुधवा में पयर्टकों की संख्या में खासा इजाफा होगा। पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना सोमवार को हवाई सेवा से पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां पर डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद दाेनों मंत्री दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे, जहां पर ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। यह सुविधा पर्यटकों को सप्ताह में चार दिन मिलेगी। इसमें हर शनिवार और रविवार को विशेष रूप से हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं जल्द अन्य दो दिन हवाई सेवा के निर्धारित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के सफल परिणाम को देखते हुए आने वाले दिनों में सेवा सातें दिन मिलेगी।

तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव में थारू नृत्य ने सभी को मोहा
पर्यटन एवं वन मंत्री ने दीप जलाकर खीरी के पहले महोत्सव ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इस दौरान ईको विकास समिति की महिला कलाकारों ने थारू संस्कृति के रंग बिखेर सभी का मन मोह लिया। उन्हाेंने पारंपरिक थारू नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर जिले की विरासत, संस्कृति और पैराणिक धरोहर का प्रचार प्रसार और संरक्षित करने पर जोर देते हैं। इसी क्रम में पहली बार खीरी में लखीमपुर महोत्सव-24 का आयोजन किया गया। इसी थीम ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ रखी गयी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव 28 नवंबर तक विभिन्न पैराणिक स्थानों पर रोजाना होगा। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि 25 नवंबर को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में ‘प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि’ शीर्षक पर महोत्सव का आगाज किया गया। इसी तरह शाम को लखीमपुर उत्सव- रंग, तरंग, मनोरंजन मंच, 26 को कोटवारा ग्राम में लोक कला का संगम, 27 को छोटी काशी में आध्यात्मिक शांति का केंद्र और 28 नवंबर को मेंढक मंदिर में हमारी विरासत शीर्षक पर आधारित महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *