संस्था ने 9 बच्चों की फीस भी कराई जमा
गाजियाबाद। विष्णु एंकलेव, पंचशील सोसाईटी, हापुड रोड स्थित घरौंदा बाल गृह (शिशु) के बच्चों को रो0 विनोद अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के सहयोग से स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया तथा 9 बच्चें की स्कूल फीस की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर सभी उनके उनके इस पुनित कार्य की प्रशंसा की।

रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के फाउण्डर एवं चेयर डाॅ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि स्कूल ड्रेस से बच्चों में समानता का भाव उत्पन्न होता है। सभी बच्चों को ड्रेस पहन नियमित रूप से विद्यालय जाना चाहिए। वहीं स्कूल ड्रेस पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इस दौरान कुनिका समेत बाल गृह का स्टाॅफ मौजूद थे।