टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। विश्व मासिक धर्म सप्ताह की पूर्व संध्या पर, रोटरी क्लब मोदीनगर ने आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, और दिल्ली ईस्ट एंड एपं अन्य सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण परियोजना का आयोजन किया। इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म और सैनिटरी पैड के वितरण के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लक्ष्य पाठशाला की प्रिंसिपल सुश्री नीलू राय और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बीना कंसल ने चार मलिन बस्तियों का दौरा किया और 100 से अधिक महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड बांटे और मासिक धर्म और सैनिटरी पैड के बारे में जागरूक किया।
परियोजना समन्वयक के रूप आभाष कंसल ने अहम भूमिका निभाई निभाई। श्री कंसल ने इस परियोजना के लिए आरएचएएम फाउण्डेशन के फाउण्डर एवं चेयर धीरज कुमार भार्गव का विशेष रूप से धन्यवाद दिया और आशा जताई कि आरएचएएम फाउण्डेशन उनकी सामाजिक पहल में हमेशा उनके साथ देगी।