गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के तत्वावधान में गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड एवं फलों का वितरण किया गया।
रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के फाउण्डर एवं चेयर डाॅ. धीरज कुमार भार्गव ने सेनेटरी पैड के उपयोग और पैड से होने वाली सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, और दिल्ली ईस्ट एंड के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर सीएमएस अभिषेक त्रिपाठी, आरएचएएम फाउण्डेशन के सचिव दयानन्द शर्मा, संदीप इंदौरिया, दिपाली गुप्ता, तृषा, डाॅ. ललिता, डाॅ. सुषमा भारती, चीफ फार्मासिस्ट केडी दूबे, नीता जयसवाल, आरती शर्मा, प्रमिला एवं अस्पताल का स्टाॅफ भी मौजूद रहा।