
टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। शनिवार को रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज ने अन्य रोटरी क्लबों ने मिलकर मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन में रोटरी इंदिरापुरम परिवार, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सनरेज, इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सैफरोन, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद इंडिस्ट्रीयल टाउन, दनकौर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल ने अपनी अहम भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से किया गया। मेडिकल चेक-अप कैंप में प्रमुख उपस्थितियों में डीजी प्रशांत राज शर्मा, रोटेरियन मुक्ता शर्मा (प्रथम महिला), श्रीमती रुचि गुप्ता (प्रिंसिपल, न्यू रेनबो स्कूल), सुधीर पाठक (एजी-जोन 19), सचिन गुप्ता (एजी-जोन 22), रो0 संदीप अग्रवाल और रो0 योगेश गर्ग शामिल थे। इस कार्यक्रम को आरएचएएम फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त था, और प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर रोटेरियन रुचि गुप्ता, प्रिंसिपल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल थीं।
डॉ. धीरज भार्गव, संस्थापक और अध्यक्ष, आरएचएएम फाउण्डेशन, रो0 आभाष कंसल, डॉ. नूपुर (आॅन्कोलॉजिस्ट), डॉ. गौरव महाजन (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. अरुण (आॅथोर्पेडिशियन), आकांक्षा सेठी (टीम कोआॅर्डिनेटर, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली) ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान डीजी प्रशांत राज शर्मा ने छात्रों को उनके स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा की। इस अवसर पर स्कूल ने डॉक्टरों और सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस कैंप में 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें छात्र, स्कूल की महिला कर्मचारी, और शिक्षक शामिल थे। सभी प्रतिभागी शांति से अपनी जांच के लिए इंतजार कर रहे थे, जो समाज में बदलती मानसिकता और स्वास्थ्य जागरूकता का सकारात्मक संकेत है।
डीजी प्रशांत राज शर्मा ने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।