लखनऊ(TBC News)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को एलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि को तुरंत जारी करें। जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किया जाए।

फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। पल-पल की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को दें। नदियों के जल स्तर की सतत निगरानी की जाए।

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 सितंबर से मानसून की सक्रियता कम होने लगेगी।
मौसम विभाग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।