Connect with us

स्वास्थ्य

मानव सेवा को समर्पित रहम फाउंडेशन

आपका छोटा सा सहयोग किसी की जिंदगी बदल सकती है

समाज की उन्नति के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें अपनी भूमिका निभा रही है लेकिन भौगोलिक और आबादी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सिर्फ सरकारी प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों की उन्नति संभव नहीं हो सकती है। समाज का विकास ही देश का विकास होता है। ऐसे में इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका बढ़ जाती है। समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य, कुपोषण, जागरूकता को लेकर कई संस्थाएं काम कर रही है। इनमें से एक संस्था ऐसी है, जो बिना रूके निरंतर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रही है। यह संस्था है रोटरी हेल्थ अवॉयनेस मिशन फाउंडेशन यानि आरएचएमए, जिसे ‘रहम’ के नाम से भी जाना जाता है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब के उददेश्यों, जिसमें मानव सेवा को सर्वोपरि रखा गया है, की पूर्ति के लिए रहम फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। शुरुआत में रहम फाउंडेशन के तहत समाज के दुर्बल वर्ग को स्वास्थ्य व पोषण आदि में सहयोग करने के साथ की गई थी लेकिन इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है।

कई क्षेत्रों में कार्यरत है रहम फाउंडेशन
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा, जागरूकता, पर्यावरण, रक्तदान जैसे क्षेत्रों में समय-समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। फाउंडेशन का मानना है कि समाज की प्रगति तभी हो सकती है, जब समाज के विभिन्न घटकों को सशक्त किया जाए। इसी को आधार मानकर फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तिकरण, युवाओं का सम्मिलित करना, सामुदायिक स्वास्थ्य, संपूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य संबधी जागरूकता, नागरिक अधिकारों की जानकारी और समाज की भलाई और देश के विकास के लिए सामाजिक व्यवहार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

फाउंडेशन के कार्यों को बिना किसी रूकावट के जारी रखने के लिए शहर के लोगों से सहयोगी की अपेक्षा रहती है। आर्थिक रूप से सहयोग को 80जी, 12ए और सीएसआर गतिविधियों के तहत आयकर से छूट मिली हुई है। आपके द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग किसी की जिंदगी को बदल सकता है। इसी उददेश्य के साथ आइए, सहयोग कीजिए-
आरएचएएम फाउंडेशन
एचडीएफसी बैंक
सेविंग एकाउंट नं. 50100485995348
आईएफएससी कोड- एचडीएफसी0000153

चैरिटी यानि दान, आपके कार्य की ताकत को मूल मंत्र मानकर समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इनमें आरएचएएम आॅक्सीजन बैंक, आरएचएएम सैनिटरी पैड बैंक, आरएचएएम एंबुलेंस सेवा और आरएचएएम शववाहन सेवा शामिल है।
अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से तीज-त्यौहारों और महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथियों पर विशेष पौधारोपण, फल वितरण और रक्तदान जैसे आयोजन किए जाते हैं। फाउंडेशन के सदस्यों के जीवन से जुड़े विशेष दिन जैसे जन्मदिन, सालगिरह पर भी ऐसे आयोजन किए जाते हैं। फाउंडेशन की ओर से सरकारी और निजी विद्यालयों को हर तरह से सहयोग किया जाता है। बच्चों को पठन पाठन सामग्री का वितरण किया जाता है।

 

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *