गाजियाबाद(TBC News)। रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन और लायन आई हॉस्पिटल के सहयोग से साक्षरता अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल, खुर्रमपुर मुरादनगर में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़, पेन सामग्री का वितरण किया।

मुख्य अतिथि रोटेरियन रवि बाली ने बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एजी रोटेरियन नरेश ढींगरा, एजी रोटेरियन संदीप मिगलानी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षक भी उपस्थित थी।

इस मौके पर आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष व रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव, आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट के अध्यक्ष यतिंदर कालरा और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन भार्गव आदि उपस्थित थे।