Connect with us

इलाहाबाद

प्रधानमंत्री शनिवार को बनारस को देंगे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात

लखनऊ(TBC News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम लगभग 6 घंटे यहां पर बिताएंगे। पीएम मोदी यहां पर खास भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम 1651 करोड़ की परियोजनाओं की पूर्वांचल को सौगात देंगे।
दरअसल, पीएम मोदी के 23 सितंबर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम के शामिल होने के लिए आ रहे हैं। पीएम शनिवार दोपहर बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजातालाब के पास सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव में पहुंचेंगे। वहीं, गंजारी में ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
गंजारी में पीएम 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत अनूठा होगा। क्योंकि स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जा रहा है।
स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी। स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू की तरह बनाया जा रहा है। वहीं, स्टेडिमय का एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *