
गाजियाबाद (TBC News)। घर यानि गाजियाबाद में जहां सभी विधायक और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह की मोर्चाबंदी कर रखी है, तो वहीं प्रधानमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन में अहम जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ा दिया है।

जनरल वी के सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत चार राष्ट्रध्यक्षों की आगवानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री को भी रिसीव किया।

कहा जा रहा है कि चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दे को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को चीनी पीएम ली कियांग को एयरपोर्ट से रिसीव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वीके सिंह आर्मी चीफ रह चुके हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने के लिए भी वीके सिंह ही गए थे। सरकार का फोकस रक्षा सौदों पर है, जिसके तहत वीके सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक- अश्विनी कुमार चौबे
जापान के पीएम फुमो किशिदा- अश्विनी चौबे
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन- दर्शना जरदोश
इटली पीएम जियोर्जिया- शोभा कराडलाजे
आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज- राजीव चंद्रशेखर
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुअल मौक्रों- अनुप्रिया पटेल
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज- भानु प्रताप सिंह वर्मा
यूएई के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहायन- नित्यानंद राय