गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ईएसआई अस्पताल के सामने शालीमार गार्डन की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आराधना की ओर से आने वाले रास्ते से आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार नही रुके और अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगे। इस पर शक होने पर पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया। पुलिस को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटरसाइकिल प्रेम गली में कूड़ा होने के कारण फिसल कर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी करवाई में पुलिस की एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल निवासी ताहीरपुर सदर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राहुल दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और चोरी के लगभग डेढ दर्जन मामले दर्ज है।