गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गोकश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक तमंचा 315, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट पैशन प्रो बाइक बरामद की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार थाना मसूरी पुलिस द्वारा नाहल गांव को जाने वाले रास्ते पर नहर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार गांव नाहल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। इस पर बाइक पर सवार व्यक्ति ने अपनी बाइक को रोकने की बजाय पुलिस पर फायर करके नहर पटरी पर मसूरी की तरफ भागने लगा। लेकिन कुछ दूरी पर चलकर अचानक उसकी बाइक गिर गई।
वही पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार के पैर में गोली लगी जिससे उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शादाब पुत्र रहीशुद्दीन निवासी कस्बा मसूरी बताया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए घायल शादाब को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए शादाब के ऊपर पूर्व के गौकशी के अभियोग पंजीकृत है ।