गाजियाबाद।। वसुंधरा में पार्कों की रखरखाव में लापरवाही के कारण स्थानिय लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ा रहा। पार्कों में न तो घास की कटाई हो रही है। न ही साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। बरसात के मौसम के चलते पार्कों में घास काफी लंबी हो गई जिसके कारण पार्कों में और उसके आस पास मच्छर पनपने के कारण स्थानिय निवासियों का बीमारी फैलने का डर बाना हुआ है। साथ ही पार्कों में घास नही कटने से लोगों का पार्कों में सैर करना तक मुश्किल हो गया।

वसुंधरा के स्थानिय लोगों का कहा कि पुरे क्षेत्र पार्कों का बुरा हाल है। पार्कों में ना तो सफाई हो रही है और ना ही पार्क की घास को काटा जा रहा है। स्थानिय लोगों का कहा कि निगम के अधिकारी को बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नही दे रहा है। समय से पार्कों की घास नहीं काटे जाने से जिस कारण पार्कों में घास इतनी बढ़ गई है कि लोगों का पार्कों में सैर करना तक मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि पार्कों में लंबी-लंबी घास होने के कारण मच्छर और कीड़े निकलने से इलाके में बिमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्थानिय लोगों का कहा कि पार्कों के रखरखाव के लिए कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। जिसके कारण वसुंधरा में पार्कों की हालत बद से बदत्तर होते जा रहे है।