गाजियाबाद। जिलाधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के निर्देश पर गाँधी जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम के श्रृंखला में एक अक्टूबर सोमवार को चीफ वार्डन ललित जायसवाल , प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल , ए डी सी गुलाम नबी के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा कार्यालय हिंडन राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में डिविजनल वार्डन / प्रभारी डिविजनल वार्डन ए के जैन / ए के ठाकुर के देखरेख में वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

वृहद सफाई अभियान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नागरिक सुरक्षा कार्यालय के आसपास सफाई कर सभी कूड़े को नगर निगम के सहयोग से उठाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी डिविजनल वार्डन आरक्षीत हर्ष वर्मा ,प्रभारी डिप्टी डिविजनल वार्डन मंजूर हसन , रवि अग्रवाल , स्टाफ आफिसर रमन सक्सेना , आई सी ओ नितिश सिंह , विनोद शर्मा , चैतन्य जैन , एम पी रेड्डी , अरुण कुमार , सुनील गोयल , श्री प्रकाश , किशोरी लाल , पारूल अग्रवाल , गयूर अली , शहजाद , मिश्रा जी व अन्य वार्डन उपस्थित रहे ।