गाजियाबाद। राजेन्द्र नगर सेक्टर 3 स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में सी गुलाम नबी के अध्यक्षता में डिविजनल वार्डन ए के जैन / प्रभारी ए के ठाकुर के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गई । ए डी सी गुलाम नबी ने वार्डन के नवीनीकरण, वार्डन भर्ती , हाउस होल्ड रजिस्टर , पोस्ट की बैठको के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए लोगो को निर्देशित किया। इस दौरान शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जयंती पर पुष्प अर्पित कर जन्मदिन मनाया गया। उसके उपरांत प्रभारी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर के द्वारा कहा गया कि आगामी त्योहार नवरात्री , रामलीला , दशहरा के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी वार्डनों को निर्देशित किया गया। साथ ही यह कहा गया कि कहीं भी किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना मिलती है तो आप तुरंत अपने वरिष्ठ वार्डन पदाधिकारी को सूचित करें । जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर , प्रभारी डितिजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा , प्रभारी डिप्टी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार , मंजूर हसन , स्टाफ आफिसर रमन सक्सेना , चैतन्य जैन , विनोद शर्मा , गुलाम रसूल , उमेश बाबू गुप्ता , रेखा गुप्ता , रविन्द्र कुमार , विनय सिंह , प्रेम सिंह , अरुण कुमार , दिनेश पासी , अरविन्द मिश्रा , जुगेन्द्र सिंह , सुनिल गोयल , श्री प्रकाश , नागेन्द्र नाथ सामल , योगेन्द्र श्रीवास्तव , पारूल अग्रवाल , सुशांत कुमार ,व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।