गाजियाबाद (TBC News)। शायद आपको याद हो कि कुछ साल पहले गणेश जी के दूध पीने की खबर आई थी। हालांकि बाद में वैज्ञानिक तरीके से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। एक बार फिर ऐसी ही खबर आ रही है। नंदी प्रतिमा के दूध पीने की सूचना के बाद लोनी के एक शिव मंदिर में मंगलवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त चम्मच से नंदी प्रतिमा को दूध पिलाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान हर कोई श्रद्धालु नंदी महाराज की मूर्ति को चम्मच से दूध पिलाता दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने दावा करते हुए कहा कि सावन माह के पहले दिन नंदी महाराज स्वयं दूध पी रहे हैं और श्रद्धालुओं ने इसको महसूस किया है।
आगरा जिले के एत्माद्दौला इलाके के एक मंदिर में भी दो दिन पहले नंदी महाराज के दूध पीने की सूचना के बाद श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा था। यहां पर भी श्रद्धालु कटोरी-ग्लास में दूध लेकर मंदिर पर दौड़ पड़े और चम्मच से नंदी महाराज की मूर्ति को दूध पिलाते नजर आए। श्रद्धालुओं के दावों की पुष्टि नहीं हुई।
विज्ञान से जुड़े लोगों का मानना है कि इन मूर्तियों में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं। जिससे तरल पदार्थ इन छिद्रों के अंदर चला जाता है। कई मूर्तियों में मुंह के पास पोर्स इस तरह का होता है कि जब कोई लिक्विड इनके पास लाया जाता है तो वो पोर्स से होता हुआ मूर्ति के अंदर चला जाता है और लोगों को लगता है कि मूर्ति दूध पी रही है। कुछ जानकार लोग इस तरह के मामलों को मूर्ति का पृष्ठ तनाव (सरफेस टेंशन) और केशकीय बल (केपलरी फोर्स) होना बताते हैं।