नई दिल्ली (TBC News)। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है। विराट कोहली 2011, 2015, 2019 का वर्ल्ड खेल चुके हैं। 2023 का वर्ल्ड कप विराट का चौथा वर्ल्ड कप होगा।
वहीं, चार साल में टीम इंडिया के भारत के कोच-कप्तान बदल गए हैं. 2019 में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री थे। अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा हैं। इस बार वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। अक्षर पटेल 2015 के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन 2019 से वो नदारद थे। वहीं, 2019 की टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी 2023 में भी बरकरार हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।