Connect with us

उत्तर प्रदेश

जी-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रध्यक्षों का आना शुरू, बाइडेन शुक्रवार शाम को आएंगे

नई दिल्ली (TBC News)। जी-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रध्यक्षों का आना शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जापान, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल होंगे।
कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमानी दिल्ली पहुंच गए है। रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया।
9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति समेत दुनिया के 20 देशों के नेता शुक्रवार से तीन दिनों के लिए दिल्ली में होंगे और अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास समेत तमाम बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और यूएस और यूरोपीय यूनियन (27 सदस्य) शामिल है।
इसके अलावा इस बार जी-20 समिट के लिए नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया को मेहमानों के तौर पर बुलाया गया है. यूक्रेन को जी-20 समिट का न्योता नहीं भेजा गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को भारत पहुंचेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *