गाजियाबाद(TBC News)। एचआरआईटी कॉलेज में मंगलवार को सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की दूरदृष्टि सोच का ही परिणाम है कि जो आज भारत चहुंमुखी विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में जल्द ही भारत तीसरे पायदान पर आने वाला है।
इससे पहले राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल और उनके बेटे अंजुल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा आदि सरकारों में नौकरियां सहित अन्य मामलों में खूब भ्रष्टाचार हुए है जिसके कारण लोगों का नौकरियां पाने के लिए दर—दर भटकना पड़ता था। उप—मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत लगातार नये—नये आयाम गढ़ रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। जिस प्रदेश को बीमारू और क्राइम प्रदेश के नाम से जाना जाता था आज वह प्रदेश शांति, सद्भावना के लिए जाना व पहचाना जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक सदर अतुल गर्ग, विधायक साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा, विधायक मुरादनगर अजित पाल त्यागी, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, एमएलसी दिनेश गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।